देहरादून। एक युवक ने दून अस्पताल के ईएमओ डॉ. एचएस भाटिया को जान से मारने की धमकी दी है, जिससे वह खासे भयभीत हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि डा. भाटिया की ओर से तहरीर दी गई कि 21 सितंबर को रात को पौने दो बजे एक मरीज शाकिब निवासी गांधी रोड इमरजेंसी में आया। वह संदिग्ध अवस्था में था, उसका उपचार किया गया। आरोप है कि मेडिकल परीक्षण के दौरान वह अभद्रता करने लगा। आरोप है कि वह डॉक्टर एवं कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर वह भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।