उत्तराखण्डः विधानसभा भर्ती प्रकरण में निलंबित सचिव सिंघल को भेजा गैरसैंण! अध्यक्ष खंडूडी ने जारी किया आदेश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा भर्ती प्रकरण में निलंबित सचिव मुकेश सिंघल को गैरसैंण से सम्बद्ध कर दिया है। आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे। जांच के दायरे में सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी हैं। एक ओर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के जांच रिपोर्ट के बाद विधानसभा में विवादित नियुक्तियों को निरस्त करने के फैसले को सराहा जा रहा है, वहीं अब उनके कार्यालय में हुई नियुक्तियां चर्चा में हैं। इंटरनेट मीडिया में यह बात प्रचारित की जा रही है कि उन्होंने अपने कार्यालय में राज्य से बाहर के व्यक्तियों की नियुक्तियां की हैं। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी के कार्यालय में नियुक्तियों को लेकर कुछ नाम इंटरनेट मीडिया में तेजी से चले। चर्चा में कहा गया कि उन्होंने अपने स्टाफ में नियुक्त सभी व्यक्ति राज्य से बाहर के रखे हैं। इनमें उनके विशेष कार्याधिकारी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी व सलाहकार के नाम शामिल थे।


Spread the love