उत्तराखण्डः तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक से मिले लैब टैक्नीशियन! गैरोला ने किया मांगों का समर्थन, सरकार के समक्ष उठायेंगे मुद्दे

Spread the love

देहरादून। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संघ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक गैरोला को अपना मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर विधायक ने लैब संवर्ग की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इन मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और मांगें पूरी करने की हर संभव पैरवी करेंगे। सरकार के स्तर से ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष चंद्र, महासचिव मयंक राणा, संगठन मंत्री अनुराग पंत, मीडिया प्रभारी संदेश शर्मा, सदस्य मुकेश सजवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम पुंडीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान, उप प्रधान ग्रामसभा लिस्ट्राबाद संदीप भट्ट, प्रधान ग्रामसभा रैनापुर अभिषेक कृशाली आदि उपस्थित थे।


Spread the love