Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअतिक्रमण टूटने से बौखलाए शख्स ने चबाया सांप, वायरल हुआ वीडियो

अतिक्रमण टूटने से बौखलाए शख्स ने चबाया सांप, वायरल हुआ वीडियो

लालकुआं: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लालकुआं का बताकर एक खौफनाक वीडियो वायरल किया जा रहा है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, लालकुआं में रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों से रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा भूमि खाली कराई जा रही थी.

इस दौरान एक सांप निकल गया. अतिक्रमण टूटने से बौखलाया एक शख्स ने नशे की हालत में सांप को पकड़कर चबा लिया. लोग शख्स को ऐसा करने से मना भी कर रहे थे लेकिन शख्स ने किसी की भी नहीं सुनी. लोगों ने इस पूरे वाक्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर तक नहीं पहुंचा. वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जांच के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें