उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः कोटद्वार में मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां! तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, 13 अगस्त से कार्यबहिष्कार का किया ऐलान

Spread the love

कोटद्वार। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवम् सेविका कर्मचारी संगठन ब्लॉक दुगड्डा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संगठन के बैनर तले दुगड्डा ब्लाक अध्यक्ष ने बताया की जनवरी 22 से आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को पोषक आहार के लिए धन नहीं मिल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ का कार्य भी दिया जा रहा जिसमें उपयुक्त मानदेय देने की बात कहीं उसका भी पैसा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया भी डेढ़ वर्ष से नहीं मिल पाया है। 5 पांच माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका को भी मानदेय नहीं मिला है और उत्तराखण्ड़ शासन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मानदेय में संशोधन कर 9 हजार की जगह 18 हजार रुपए होनी चाहिए। अगर उत्तराखण्ड़ शासन 13 अगस्त से सम्पूर्ण दुगड्डा ब्लाक में कार्य बहिष्कार किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।


Spread the love