अस्कोटः जल संस्थान के ऑफिस को कनालीछीना शिफ्ट करने की खबर से चढ़ा ग्रामीणों का पारा! स्टेशन पर की सभा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

अस्कोट। अस्कोट से जल संस्थान के ऑफिस को कनालीछीना स्थानांतरित करने की खबर से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। विभाग के इस फैसले के विरोध में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्कोट स्टेशन पर एक सभा का आयोजन किया और नारेबाजी कर विरोध जताया। यहां हुई सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी गिरधर सिंह ने कहा यदि जल संस्थान का ऑफिस यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि जल संस्थान का यह फैसला जनता के हित में बिल्कुल भी नहीं है। यहां की लाखों की आबादी को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यह नहीं होने दिया जायेगा। वहीं राज्य आंदोलनकारी वीर जंगपाल ने कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और जनहित में इस आफिस का स्थांनातरित होने से रोकना चाहिए। कहा कि वर्षों से जल संस्थान का आफिस यहां है और अब एकाएक उसे स्थानांतरित करने की बात कही जा रही है, जो कि गलत है। उधर व्यापार संघ ने भी इस फैसले का विरोध जताया। व्यापार संघ अध्यक्ष टीकेन्द्र पाल ने कहा कि लाखों की आबादी को जलापूर्ति करने वाले इस ऑफिस को यहां से किसी भी सूरत में हटने नहीं दिया जायेगा। कहा कि व्यापारी इसका विरोध करते हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस मौके पर गिरधर सिंह, वीर जंगपाल, कैलाश पाल तनुज पाल, प्रकाश पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the love