उत्तराखण्डः आफत की बारिश जारी, उफान पर आई नदियां! चंद्रभंगा के उफान में फंसे मवेशी, प्रशासन ने लोगों से खाली करवाए घर

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में आफत की बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदियां उफान पर हैं वहीं भूस्खलन ने लोगों में भय का माहौल बनाया हुआ है। कल से ही प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। आज सुबह चंद्रभंगा नदी अचानक उफान पर आ गयी। इस दौरान 14 बीघा क्षेत्र में कई मवेशी टापू पर फंस गए, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। उधर सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मवेशियों को वहां से सुरक्षित निकाला। मवेशियों के सुरक्षित होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। उधर हरिद्वार में रोशनाबाद क्षेत्र के इलाके में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। भूमि का कटाव से खतरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने नदी के पास के मकानों को खाली कराना शुरू कर दिया है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी के नवोदय नगर के करीब एक दर्जन घरों को बरसाती नदी से खतरा खड़ा हो गया है। जिससे घरों को छोड़कर लोग सामान के साथ सड़कों पर आ गए हैं।


Spread the love