हिमस्खलनः बेस कैंप से उत्तरकाशी लाए गए सात शव! अब तक 26 लोगों के शव बरामद, तीन अभी भी लापता

Spread the love

उत्तरकाशी। द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) चोटी पर हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता तीन पर्वतारोहियों की तलाश लगातार जारी है। इस बीच खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीम के सामने कई चुनौतियां आ रही हैं। द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से सात शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया है। यहां से इन शवों को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्‍तरकाशी भेजा गया है। शनिवार को बेस कैंप से उत्तरकाशी लाए गए सात शवों की शिनाख्त हो गई है। इस दौरान शवों की शिनाख्त सिद्धार्थ खंडूड़ी निवासी नेशविला रोड देहरादून, राहुल पंवार पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी निम उत्तरकाशी, शुभम सांगरी निवासी नियर लाल कोठी तल्ला कृष्णपुर नैनीताल, टिक्लू जायरवा निवासी अपर लूमपरिंग नियर बुद्ध मंदिर शिलांग मेघालय, नितीश निवासी ग्राम मटिंडू, सोनीपत हरियाणा, दीपशिखा हजारिका निवासी रूपनगर गुवाहाटी असम, रवि कुमार निर्मल दूबेपुर सकरदहा, थाना बाघराय प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।


Spread the love