देहरादून। आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश में कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इसके लिए पार्टी द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यात्रा की सफलता को आज चंपावत और लोहाघाट में बैठक का आयोजन किया गया। बताया गया कि 9 अगस्त को लोहाघाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू सिंह मेहरा तिराहा से खेतीखान में हर्षदेव ओली स्मारक तक यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
जिलाध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता एवं विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के संयोजन मे हुई बैठक में लोहाघाट, पाटी, बाराकोट ब्लाक तथा लोहाघाट नगर में यात्रा संचालन के रूट की रूपरेखा तय की गई।जिलाध्यक्ष ने बताया कि नौ अगस्त को लोहाघाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू सिंह मेहरा तिराहा से खेतीखान हर्षदेव ओली स्मारक तक यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन बाराकोट व पाटी में सेनानियों के स्वजनों का सम्मान व पद यात्रा निकाली जाएगी।