Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबारिश का कहरः हिमाचल को जोड़ने वाला त्यूणी-पुरोला हाईवे दो दिन से...

बारिश का कहरः हिमाचल को जोड़ने वाला त्यूणी-पुरोला हाईवे दो दिन से बंद! रास्ते में फंसे सेब से भरे ट्रक और यात्री वाहन, उफनती नदियों ने बढ़ाई दहशत

विकासनगर। उत्तराखण्ड में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। लगातार हुई बारिश से जहां भूस्खलन से वाहनों की रफ्तार रूक गई है वहीं नदियों का उफान डरा रहा है। बीते दिनों देहरादून जिले के सीमांत क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से देहरादून-उत्तरकाशी और हिमाचल के शिमला-सिरमौर जनपद को जोड़ने वाला त्यूणी-पुरोला हाईवे दो दिन से बंद है। हिसके चलते यहां सेब से भरी करीब 50 ट्रक और अन्य यात्रियों के वाहन रास्तें में ही फंसे हैं। लगातार सड़क पर भारी मात्रा में मलबा-बोल्डर आने से वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा। बरसाती मलबे से बंद पड़े हाईवे को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग चकराता ने जेसीबी और कंप्रेशर लगाए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य संपर्क मार्ग भी बरसाती मलवे से बंद है, जिसे खोलने के प्रयास जारी है। बुधवार रात मूसलधार वर्षा के चलते सीमांत इलाकों में बरसाती नाले उफान पर होने से हाईवे समेत अन्य संपर्क मार्ग बंद हो गए। कई जगह पहाड़ दरकने से पेयजल लाइनें टूट गई। बाड़वाला-हरिपुर के बीच हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के पांच सौ गांवों में बिजली व्यवस्था बाधित है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें