Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यहरिद्वारः जितेन्द्र त्यागी को सता रहा जान का खतरा! सोशल मीडिया पर...

हरिद्वारः जितेन्द्र त्यागी को सता रहा जान का खतरा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार तक करना है सरेंडर

हरिद्वार। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी को जान का खतरा सता रहा है। बुधवार को त्यागी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हरिद्वार जेल में जान का खतरा जताया है। बता दें कि त्यागी को सरेंडर करना है और सरेंडर से पहले ही उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कुछ लोगों पर बीच में साथ छोड़ने का आरोप भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई करते हुए जितेंद्र नारायण त्यागी की जमानत अवधि बढ़ाने से इन्कार कर दिया था और शुक्रवार तक हरिद्वार जिला कारागार में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। दरअसल दिल का इलाज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने त्यागी को सशर्त जमानत दी थी। वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन पर फिदायीन हमला हो सकता है। कहा कि जब वह जिला कारागार रोशनाबाद में बंद थे तो ज्वालापुर के कुछ असामजिक तत्व जेल में आकर उनकी गर्दन काटना चाहते थे। जेल की सख्ती की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें