देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा का पेपर लीक मामले में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले के तार अब यूपी से जुड़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने उत्तरकाशी से अध्यापक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। तनुज शर्मा वर्तमान में रायपुर चौक में रहता है जोकि राजकीय इंटरमीडिएट कालेज नेटवाड़ मोरी उत्तरकाशी में तैनात है। एसटीएफ के अनुसार आरोपित ने अब तक कई अभ्यर्थियों को पास करवाया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ आरोपितों के नाम सामने आए हैं, जिसके चलते एसटीएफ ने टीमें यूपी रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तनुज शर्मा विवादित जिला पंचायत जनप्रतिनिधि का खास है। यह भी बताया जा रहा है पेपर साल्व कराने के लिए यही व्यक्ति कुछ अभ्यर्थियों को नैनीताल ले गया था। तनुज शर्मा राजकीय इंटरमीडिएट कालेज नेटवाड़ मोरी पीटीआई है। वहीं इस मामले में अब तक 17 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।