Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यहल्द्वानीः तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को मण्डलायुक्त का आदेश! भू-नामांतरण प्रक्रिया में...

हल्द्वानीः तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को मण्डलायुक्त का आदेश! भू-नामांतरण प्रक्रिया में बरतें सावधानी, लोगों को न हो अनावश्यक परेशानी

हल्द्वानी। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भू-नामान्तरण की प्रक्रिया में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मण्डलायुक्त रावत ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान संज्ञान में आया है कि विक्रेताओं द्वारा माल अभिलेखों मे दर्ज रकबे से अधिक भूमि विक्रेतागणों को विक्रय कर दी जाती है। उन भूखण्डों में क्रेता के नामान्तरण होने के उपरांत माल अभिलेखों में भूमि के रकबे में भिन्नता हो रही है, जिससे क्रेताओं, वादकारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विवाद की स्थिति में विभिन्न न्यायालयों में अनावश्यक वाद दर्ज होने की सम्भावना बनी रहती है। इस प्रकरण को आयुक्त ने गम्भीरता से लेते हुये कुमाऊं मण्डल के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि भू-खण्डों के नामान्तरण करते समय उपरोक्त तथ्यों का भली-भांति परीक्षण करते हुये नामान्तरण की प्रक्रिया में सावधानी बरतना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा यदि किसी तहसीलान्तर्गत इस प्रकार के प्रकरण परिलक्षित हो रह हैं तो आगामी एक पक्ष के अन्दर उन प्रकरणों में कार्यवाही कर सूचना जिलाधिकारी के माध्यम से आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई की जायेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें