जनपद हरिद्वार के लक्सर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट के पैडलर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। असलम हेयर कटिंग सैलून की आड़ में उत्तराखंड समेत कई राज्यों में चरस की सप्लाई करता आ रहा था। इस बार इस रैकेट की योजना हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान भारी मात्रा में नशे का सामान सप्लाई करने की थी।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के अनुसार लक्सर थाना पुलिस ने बिहार से चल रहे चरस सिंडिकेट का खुलासा करते हुए पैडलर वकील पुत्र असगर निवासी सुल्तानपुर लक्सर, हरिद्वार को रविवार को गिरफ्तार कर 3.7 किलोग्राम चरस बरामद की थी। वकील का कनेक्शन बिहार निवासी असलम अंसारी से था, जिसकी तलाश में उत्तराखंड पुलिस रविवार से ही उत्तर प्रदेश में छापामारी कर रही थी। एसएसपी के अनुसार, पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं इनपुट के आधार पर अभियुक्त असलम अंसारी पुत्र आमिर निवासी ग्राम भैंसालोटा थाना वाल्मीकि नगर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र से दबोचा है। पेशे से नाई का काम कर रहा असलम भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र चंपारण बिहार का निवासी होने के चलते नेपाल के रास्ते चरस को भारत में बिहार राज्य में लाता था। वहां से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) समेत अन्य प्रांतों में पहुंचाता था। वह साथी अभियुक्त वकील व अन्य लोगों के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी का काम कर रहा था।