उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में लगातार आसमानी आफत बरस रही है, बारिश के चलते जहां लोग सहमे हुए हैं वहीं भूस्खलन से कई जगहों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आज उत्तरकाशी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर भूस्खलन के चलते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि चट्टान से मार्ग पर सुवाखोली के समय भारी बोल्डर गिर गया, जिससे यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उत्तरकाशी से देहरादून, देहरादून से उत्तरकाशी जाने वाहनों की सड़क के दोनों तरफ लंबी कतार लगी है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने में दो से तीन घंटे का समय लग सकता है। उधर प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तेज तूफान और भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार रात मौसम विभाग ने साढ़े तीन घंटे के लिए दो जिले में ऑरेंज और छह जिलों में स्थानीय येलो अलर्ट जारी किया था। इस दौरान देहरादून और टिहरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।