उत्तराखण्ड में अब डेंगू का डरः राजधानी दून में दो और मरीज आए सामने! स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में अब डेंगू का डंक भी सताने लगा है। लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंता बढ़ गयी है। इधर डेंगू से बचाव को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राजधनी दून की बात करें तो यहां माजरा में 38 वर्षीय महिला और डालनवाला में 16 वर्षीय किशोर में डेंगू की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि किशोर हरिद्वार बाईपास और महिला पटेलनगर के अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल दोनों की हालत सामान्य है लेकिन एहतियात भी जरूरी है। डॉक्टरों की टीम दोनों का इलाज कर रही है। स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की सेहत पर नजर रख रहा है। दोनों मरीजों को कई दिन पहले अस्पताल लाया गया था। अब उनकी एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि दून में डेंगू के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


Spread the love