Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हाईकोर्ट ने परिवहन निगम के एमडी व वित्त नियंत्रक को...

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हाईकोर्ट ने परिवहन निगम के एमडी व वित्त नियंत्रक को किया तलब! पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कोर्ट सख्त, लिंक में पढ़ें क्या है मामला

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के एमडी व वित्त नियंत्रक को आगामी 10 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। आज वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी दयाकृष्ण पाठक व 15 अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि पांच मार्च को उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका पर आदेश पारित किया था। आदेश के तहत कर्मचारियों को दी गई ग्रेच्युटी में से निगम कोई रिकवरी नहीं करेगा, लेकिन निगम ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करते हुए जून 2022 में नया आदेश जारी कर उनसे रिकवरी करने के आदेश जारी कर दिए। अवमानना याचिका में कहा गया कि वित्त नियंत्रक व एमडी ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की है इसलिए उनके ऊपर अवमानना की कार्रवाई की जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें