Monday, March 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः भूकंप के झटकों से डोला उत्तरकाशी जिला! दहशत में आए लोग,...

उत्तराखण्डः भूकंप के झटकों से डोला उत्तरकाशी जिला! दहशत में आए लोग, घरों से बाहर निकले

उत्तरकाशी। आज सुबह-सुबह उत्तरकाशी जिला भूकंप से झटकों से डोल उठा। यहां सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। भूकंप के झटकों से डरकर लोग बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 2.5 रिक्‍टर बताई गई है। भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में है। बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को केदारनाथ के पास ऊंंची चोटियों पर एवलांच भी आया था। केदारनाथ धाम से सात किमी पीछे शनिवार को दूसरी बार एवलांच देखा गया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले गत 22 सितम्बर को भी मंदिर के पीछे एवलांच देखा गया था। भूकंप का झटका आते ही लोग घरों से बाहर निकले। अभी कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि उत्‍तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्‍तरकाशी भूकंप जोन पांच में आता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें