उत्तराखण्डः फिर बदला मौसम का मिजाज! कुमाऊं में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसेंगे मेघ

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान कुमाऊं मंडल में कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा अगले तीन दिन तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने कहा कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।


Spread the love