Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः राजधानी दून के अस्पतालों में फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर किया...

उत्तराखण्डः राजधानी दून के अस्पतालों में फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर किया काम! विभिन्न मांगों को लेकर खोला मोर्चा, 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

देहरादून। पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज चौथे दिन फार्मासिस्टों ने देहरादून के अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम किया। इस दौरान फार्मासिस्टों ने आगामी आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर ही काम करेंगे। इसके बाद नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। मांगों पर सहमति नहीं बनने की दशा में 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि देहरादून के दून, कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, सहसपुर, कालसी, त्यूणी, सहसपुर समेत तमाम अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है। मंत्रियों एवं अफसरों के कई चक्कर काट चुके हैं, अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें