Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः अंकिता के न्याय दिलाने सड़कों पर उतरे लोग! आज भीमताल बाजार...

उत्तराखण्डः अंकिता के न्याय दिलाने सड़कों पर उतरे लोग! आज भीमताल बाजार बंद का ऐलान, मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला

भीमताल। अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर नौकुचियाताल भीमताल में जगह-जगह मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाले गए। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान प्रवक्ता एडवोकेट जोशी ने बताया कि भीमताल बाजार बंद रखा जाएगा। और अपील करते हुए कहा कि हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षित प्रदेश देना है तो प्रत्येक भाई और पिता उत्तराखंड बंद के लिए सहयोग करें। कहा कि सरकार को जगाना होगा। पूरा उत्तराखंड अंकिता के साथ है और जबतक अंकिता को न्याय नहीं मिलता तबतक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज सीबीआई जांच एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर भीमताल नौकुचियाताल के आसपास बाजार बंद रहेगा। मसाल जुलूस के बाद 2 मिनट का मौन रखकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पंकज पांडे, बिशन पोखरिया, अंशुल जोशी, कार्तिक कर्नाटक, सतीश जोशी, रमेश दुम्का, नवीन दुम्का, विमल पंत, मनोज कर्नाटक, प्रकाश पांडेय, हेम भगत आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें