Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबड़ी खबरः राजस्थान में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी!...

बड़ी खबरः राजस्थान में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी! संगठन के कई सदस्यों को भी पकड़ा

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले मंे एनआईए ने पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी की है। खबरों की मानें तो एनआईए ने शनिवार सुबह राजस्थान में 7 जगहों पर फ्रंट के सदस्यों के घरों पर रेड की और कई मेंबर्स को पकड़ा है। इस दौरान जयपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा में कार्रवाई चल रही है। कोटा में तीन जबकि जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी व भीलवाड़ा में एक-एक पीएफआई सदस्य के यहां छापे मार गए। NIA ने देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा। इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और PFI का पूर्व कार्यकर्ता भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस को इस संबंध में कोई अपडेट ही नहीं दी। कोटा में एनआईए की टीम सुबह जल्दी पहुंची। इस दौरान टीम ने रामपुरा थाना क्षेत्र में दबिश दी है। कोटा में कुल तीन जगह छापे मारे गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें