उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः गढ़वाल दौरे पर मसूरी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा, बोले-बहुत जल्द कांग्रेस में दिखेगा बड़ा परिवर्तन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा आज गढ़वाल दौरे के पहले दिन मसूरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मसूरी में शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने को लेकर पार्टी हाइकमान ने उनको जिम्मेदारी दी है और जल्द कांग्रेस में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनको लीडर बेस कांग्रेस पार्टी नही, केटर बेस पार्टी बनानी है जिसको लेकर वह 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर हैं। कहा कि गढ़वाल दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी की मजबूती के लिए मंथन किया जायेगा। कहा कि जो कार्यकर्ता सक्रिय हैं और काम करना चाहते हैं उन्हें जिम्मेदारी दी जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार कन्फ्यूज सरकार है एक मंत्री कुछ कहता है तो दूसरा मंत्र अलग बयान देता है। कहा कि सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर कोई ठोस तैयारी नही की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दस्तक को लेकर भी सरकार की कोई तैयारी नही है। चार धाम में अत्यधिक भीड़ आने की उम्मीद है परंतु उसके लिए सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर तैयारी नही की गई है।


Spread the love