Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeनैनीतालमनरेगा का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं का हुआ...

मनरेगा का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं का हुआ स्थानांतरण

जनपद में मनरेगा की योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने हेतु विकास खण्डों मे कनिष्ठ अभियंताओं की मनरेगा योजना के तहत तैनाती कर दी गई है यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने दी है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना में कार्याे की गुणवत्ता एवं समयबद्धता को देखते हुये जनहित में जनपद में मनरेगा योजना मेें लम्बे समय से एक ही विकास खण्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में स्थानान्तरित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ललित बेलवाल एवं नीरज जलाल को विकास खण्ड भीमताल से विकास खण्ड रामनगर, संजय चौहान एंव संजय सक्सेना को हल्द्वानी से भीमताल, विक्रम विष्ट धारी से विकास खण्ड कोटाबाग, गिरीश काण्डपाल धारी से रामनगर, अजय प्रकाश रामनगर से रामगढ़, योगेश कुमार रामनगर से धारी, झवनीश कुवर रामनगर से रामगढ़, सुनील कुमार कोटाबाग से धारी एवं नीरज कुमार एवं कमलेश चन्द्र को विकास खण्ड रामगढ़ से विकास खण्ड हल्द्वानी में स्थानान्तरित किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें