Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन! ऋषिकेश में 11 नए...

उत्तराखण्डः डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन! ऋषिकेश में 11 नए मामले मिले, लोगों में दहशत का माहौल

देहरादून। प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में मच्छर जनित रोग का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 11 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पिछले दो महीने से तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी, शरीर पर लाल रंग के चकत्ते आदि की शिकायत लेकर लोग आ रहे हैं। वरिष्ठ फीजिशियन के मुताबिक हर रोज इस तरह की शिकायत लेकर आने वाले 90 से अधिक लोग रहते हैं। इन्हीं में से डेंगू के लक्षण वालों को जांच कराने के लिए कहा जाता है। जो सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में निशुल्क होती है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बुधवार को विजयदशमी के अवकाश के चलते अस्पताल में ओपीडी 11ः30 बजे तक होने के कारण करीब 19 लोगों ने जांच करायी। पैथोलॉजी लैब ने दोपहर बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की, इसमें 11 लोगों में डेंगू के डंक की पुष्टि हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें