Friday, December 8, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः अमीर बनने की चाह में प्लम्बर और वेल्डर से चोर बने...

उत्तराखण्डः अमीर बनने की चाह में प्लम्बर और वेल्डर से चोर बने दो युवक! देहरादून से बाइक चोरी कर यूपी ले जाने की थी तैयारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। जल्दी अमीर बनने की चाह में दो युवक प्लंबर और वेल्डर से चोर बन गए। दोनों यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं और देहरादून से बाइक चोरी कर सहारनपुर ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गए। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) सरिता डोबाल ने बताया कि विगत तीन सितंबर को सौड़ा सरोली (रायपुर) निवासी आशीष कुमार ने नेहरू कालोनी थाने में हरिद्वार बाईपास रोड से मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने मुकदमा दर्ज कर जांच बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को सौंपी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते दिखे। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच पांच सितंबर की रात पुलिस ने दून यूनिवर्सिटी रोड से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान रमन कांबोज और सनी कांबोज दोनों निवासी टोडा टांडा, बिहारीगढ़ सहारनपुर (उप्र) के रूप में हुई। दोनों चोरी की गई मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसके अलावा भी आरोपितों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं, जिन्हें दून यूनिवर्सिटी रोड पर खेत में छिपाया गया था। आरोपितों ने ये मोटरसाइकिल देहरादून में अलग-अलग जगह से चोरी की थीं। पूछताछ में पता चला कि रमन पेशे से प्लम्बर, जबकि सनी वेल्डर है। बिहारीगढ़ में दोनों की इस काम से ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी। ऐसे में उन्होंने वाहन चोरी की योजना बनाई और देहरादून आ गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें