उत्तराखण्डः श्रीनगर के दो गांव में देर रात फटा बादल! दर्जनों खेत हुए तबाह, बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है, भारी बारिश के चलते जहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर बादल फटने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी सात जिलों में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। देर रात पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो गांव में बादल फटने की घटना हुई। जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। पानी और मलबा आने से खेत तबाह हो गए। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह ने आज सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस दौरान किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है, वहीं कोई जन या पशुहानि नहीं हुई है।
उधर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एहतियात बरतने वाले हैं।


Spread the love