Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में ग्रहण किया...

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में ग्रहण किया पदभार! पूर्व सीएम रावत समेत तमाम लोगों ने किया स्वागत, आज भी नदारद रहे कई विधायक

देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने आज विधानसभा में विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेसी दिग्गजों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम पदाधिकारी व विधायक मौजूद रहे। इस दौरान नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जायेगा। उन्होंने कहा सरकार की जनविरोधी नीतियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका ईमानदारी से निर्वहन किया जायेगा और प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जायेगा। उन्होंने गुटबाजी की खबरों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस में कहीं भी गुटबाजी नहीं है और ना ही कोई नाराज है। कहा कि अगर कहीं कोई नाराजगी सामने आती है तो उन्हें मना लिया जायेगा। बता दें कि इससे पहले कल रविवार को बतौर प्रदेश अध्यक्ष रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा ने पदभार ग्रहण किया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें