उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः तनाव के तीन दिन बाद भी हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात्! फ्लैग मार्च निकालकर की अपील, ड्रोन कैमरे से भी रखी जा रही नजर

Spread the love

देहरादून। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान उत्तराखण्ड के हरिद्वार में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस की टीमें अब भी इलाके में तैनात है और हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है। इलाके में माहौल जल्द से जल्द सुधरे इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आज पुलिस ने ज्वालापुर में पैदल मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं गश्त के साथ पुलिस प्रशासन ड्रोन से भी इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में एसपी ज्वालापुर रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाली महेश जोशी व एसएसआई नितेश शर्मा ने पुलिस ने पुलिस बल के साथ मेन रोड, रेलवे रोड, पीठ बाजार आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं सनातन सेना के राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय महाकाल सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी आलोक गिरी ने भगवानपुर डाडा जलालपुर में शोभायात्रा पर पथराव करने की घटना पर आक्रोश जताया है। उधर शिवसेना सेना जिला प्रमुख विरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। शिवसेना माहौल खराब नहीं होने देगी। प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर ने कहा कि भगवानपुर में शोभायात्रा पर हमला निंदनीय है। इसके विरोध में शिव सेना जल्द ही एक धर्मसभा आयोजित करेगी।


Spread the love