हरिद्वार। जिले में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही खासी संख्या में लोग बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि छह ब्लाकों के आठ लाख 58 हजार 433 मतदाता आज ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की 4305 सीटों पर 8791 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हरिद्वार जिले के छह विकासखंड बहादराबाद, नारसन, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर और खानपुर में करीब 17 महीने विलंब से बनने वाली गांवों की सरकार के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से 1491 बूथों पर शुरू हुए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक कुल 14.26 फीसदी मतदान हो चुका है। उधर रुड़की ब्लॉक के भंगेड़ी महावतपुर में पंचायत घर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर लोगों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक पार्टी के प्रत्याशी पर बिना कार्ड के एजेंट को अंदर दाखिल करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने वोटिंग में फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप लगाया।