Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअन्यकोरोना की चौथी लहर को लेकर पूर्व सीएम रावत ने जताई चिंता!...

कोरोना की चौथी लहर को लेकर पूर्व सीएम रावत ने जताई चिंता! बोले-चौथी लहर आई तो भयावह होंगे हालात

देहरादून। अपने बयानों से हर समय सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब कोरोना की चौथी लहर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों की जिंदगी कठिन होती जा रही है। उनकी भगवान से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर न आए। उन्होंने कहा कि अगर अब चौथी लहर आई तो बहुत सारे लोग जीते-जी मृत समान हो जाएंगे। अभी परिवार पालना लोगों के लिए कठिन है, तब तो असंभव हो जाएगा। पहले ही लोग कोरोना के चलते बिगड़े हालात से संभल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित के बारे में सोचना चाहिए। उधर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के सामने बेतहाशा महंगाई व बढ़ती हुई बेरोजगारी जैसे विषय हैं लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोग जनता को दिग्भ्रमित करने, समाज को बांटने, सांप्रदायिक सौहार्द को समाप्त करने पर तुले हुए हैं। सरकार ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है, जिससे समाज में तनाव बढ़े, लेकिन जो आम जनता के मुद्दे हैं, उन पर बात नहीं की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें