हल्द्वानी में महिला की दबंगईः पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को खुलेआम देती है धमकी! शिकायत के बावजूद नहीं होती कार्यवाही, आखिर क्यों बंधे हैं पुलिस के हाथ

Spread the love

हल्द्वानी में पुलिस परिवार की महिला व उसके बच्चों का उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी हितेन्द्र वर्मा का परिवार मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस क्वार्टर में रहता है। पुलिसकर्मी हितेन्द्र की पत्नी कविता वर्मा के अनुसार उनकी पड़ोसी महिला द्वारा दबंगई दिखाते हुए न केवल उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, बल्कि उक्त दबंग महिला उनके बच्चों के साथ भी गलत व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। हितेन्द्र की पत्नी कविता ने इस सबसे परेशान होकर हल्द्वानी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है, जिसकी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि दुग्ध डेयरी मंगल पड़ाव निवासी महिला पहले भी कई लोगों से विवाद करती रही है और इस महिला की काफी शिकायतें मंगल पड़ाव चौकी में भी दर्ज हैं। बावजूद इसके पुलिस द्वारा उक्त महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। आरोप है कि उक्त आरोपित महिला द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर वीडियो डालकर अपशब्द कहा गया है और उन्हें बदनाम किया गया। पीड़ित कविता के अनुसार वह उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए बच्चों को लेकर भी अभद्र भाषा का उपयोग करती है और गाली-गलौच करते हुए उन्हें धमकी देती रहती है। यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस के हाथ क्यों बंधे हैं आखिर पुलिस उक्त दबंग महिला के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों डर रही है। 


Spread the love