Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीतालः डीएम गर्ब्याल ने उप जिलाधिकारी को सौंपी बस हादसे की जांच!...

नैनीतालः डीएम गर्ब्याल ने उप जिलाधिकारी को सौंपी बस हादसे की जांच! 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश

नैनीताल। विगत 3 सितंबर 2022 को ग्राम दोगांव पट्टी चोपड़ा तहसील व जिला नैनीताल के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए जा रही केएमओयू की बस संख्या यूके-04-पीए-0954 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी एवं सड़क के किनारे पेड़ो में बस जाकर रूक गयी। बस में 28 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्री सुरक्षित थे और 2 यात्रियों को मामूली खरोंचे आयी थी जिन्हें केएमओयू की एक अन्य बस से हल्द्वानी उपचार हेतु लेकर गयी अन्य यात्री भी अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो
गये थे। उक्त घटना की जाँच हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उप जिलाधिकारी राहुल साह को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन दुर्घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान, अभिकथन अथवा मौखिक रूप अथवा उक्त के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य हों, तो किसी भी कार्य दिवस में मेरे कार्यालय, न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें