Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यएक्शनः जिम कार्बेट पार्क में सफारी नियम तोड़ने पर सात जिप्सी चालकों...

एक्शनः जिम कार्बेट पार्क में सफारी नियम तोड़ने पर सात जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई! अगले आदेश तक जिप्सियों के पार्क में प्रवेश पर लगा बैन

रामनगर। जिम कार्बेट पार्क में सफारी के नियम तोड़ने पर सात जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। विभाग ने अगले आदेश तक इन जिप्सियों के कार्बेट में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। गौरतलब है कि कार्बेट पार्क में सफारी के दौरान राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिल्ली की ओर से दिशा-निर्देश तय किए गए हैं। बाघ को पर्यटक दूर से ही देख सकते हैं। नजदीक जिप्सी ले जाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी कुछ जिप्सी चालक मनमानी पर उतर आते हैं। कई बार बाघ के नजदीक ही कई जिप्सियां एक साथ खड़े हो जाती हैं। ऐसे में बाघ के आक्रामक होने का भी खतरा बना रहता है। बाघ के नजदीक जिप्सियों के खड़े रहने के कई फोटोग्राफ व वीडियो इंटरनेट मीडिया में अपलोड होते रहते हैं। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि कार्बेट के ढिकाला पर्यटन जोन में सफारी के दौरान नियम तोडऩे पर सात जिप्सियों को एक सप्ताह के लिए बैन किया गया है। बाघ देखने के लिए चालकों ने एक ही जगह जिप्सियां खड़ी की हुई थी। इसके अलावा कुछ चालक जिप्सी खड़े कर उस पर बैठे हुए थे। जबकि बाघ को देखने के लिए एक निश्चित दूरी होनी चाहिए। इस मामले में विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सात चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें