Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यदुखदः राफ्टिंग के दौरान पलटी राफ्ट! कोलकाता के पर्यटक की डूबने से...

दुखदः राफ्टिंग के दौरान पलटी राफ्ट! कोलकाता के पर्यटक की डूबने से मौत, अन्य पर्यटकों में मचा हड़कंप

ऋषिकेश। शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड के दौरान राफ्ट पलट गई। इस हादसे में कोलकाता बंगाल से घूमने आए पर्यटक की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया है। हादसे से अन्य पर्यटकों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शुभाशीष बर्मन निवासी विद्यासागर रोड कोलकाता बंगाल के रूप में हुई है। सूचना पाकर जिला साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार कोलकाता बंगाल से कुछ 16 पर्यटक यहां घूमने आए थे। दो अलग-अलग राफ्ट में यह लोग सवार हुए। सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। गाइड ने साथ चल रही है एक अन्य क्याक गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला। इस बीच शुभाशीष बर्मन के पेट में ज्यादा पानी चला गया और वह बेहोश हो गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें