उत्तराखण्डः पीएम मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग से लिया केदारनाथ में निर्माण कार्यों का जायजा! मुख्यमंत्री धामी वर्चुअली हुए शामिल

Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ में निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली इस बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ व बदरीनाथ दोनों धामों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति जानी है। कार्य तेजी से चल रहे हैं दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं। उन्होंने पहले से ही उन्हें इस दौरे के लिए अनुरोध किया है। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम महायोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। केदारपुरी में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य होने हैं। प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि, द्वितीय चरण के कार्य हो रहे हैं।


Spread the love