Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग करने भोपाल पहुंचे...

उत्तराखण्डः मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग करने भोपाल पहुंचे सीएम धामी! विभिन्न मुद्दों पर गृहमंत्री शाह से की चर्चा

देहरादून। भोपाल में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए एक विशेष अभियान प्रारंभ करने और राज्यों के मध्य संसाधनों के आवंटन में ईको सिस्टम सेवाओं को महत्ता देने और केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखे जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम, डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र के लिए सहयोग करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास में मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में केदारपुरी का पुनर्निर्माण, पावन बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ रही हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें