चंपावत। चंपावत के पाटी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पाटी के मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिरने से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की मौत हो गयी। इस हादसे से स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा है। हादसे के बाद अभिभावकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत निरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची हेमा की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बच्ची के परिजन और अभिभावक मौके पर पहुंचे। इस दौरान बच्ची का शव देख मां बेसुध हो गई। वह एक टक लगाकर अपनी मासूम बच्ची की लाश देखती रही। वहीं घायल बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सलामती मांग रहे हैं।