Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यदेहरादूनः दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी! मरीजों के लिए...

देहरादूनः दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी! मरीजों के लिए बना खाना खाकर परखी गुणवत्ता, सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिए आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को करीब से देखा। इससे पहले उनका काफिला अस्पताल पहुंचा, जिससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएम धामी ने न केवल मरीजों का हाल जाना बल्कि मरीजों के लिए बने खाने की गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं खाना खाया। इस मौके पर सीएम धामी ने इमरजेंसी, सीसीयू और डेंगू, सर्जरी, ईएनटी वार्ड की व्यवस्था का जायजा लिया और वार्डों में भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। सेवा भाव का होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। स्वच्छ माहौल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें