Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में दो और गिरफ्तारियां! आरोपित केन्द्रपाल के...

उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में दो और गिरफ्तारियां! आरोपित केन्द्रपाल के संपर्क में थे दोनों, पूछताछ में हो सकते हैं और भी खुलासे

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपितों की पहचान विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर और मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित बिजनौर निवासी केंद्रपाल के संपर्क में थे। उन्होंने धामपुर स्थित नकल केंद्र में अभ्यर्थियों को पहुंचाने का काम किया था। फिलहाल एसटीएफ आरोपितों से पूछताछ कर रही है और उनके संपर्कों को खंगाल रही है और पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि एसटीएफ अब तक 39 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ अब पूर्व में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपितों के संपर्क आने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं। एसटीएफ वर्तमान में तीन मुकदमों में विवेचना कर रही है। इनमें अब तक कुल 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ आरोपितों के अन्य मुकदमों में भी नाम शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें