Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअन्यगंगा में डूबा पर्यटक! नीम बीच के पास नहाते वक्त आया तेज...

गंगा में डूबा पर्यटक! नीम बीच के पास नहाते वक्त आया तेज बहाव के चपेट में, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

ऋषिकेश। आज यहां मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच के समीप दिल्ली का एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश करने के बाद युवक के शव को गंगा से बरामद कर लिया। उधर पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार अमेर कालोनी ईस्‍ट गोखेलपुर दिल्‍ली निवासी 22 वर्षीय अंकुश पुत्र सुभाष चंद अपने साथी के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। आज सुबह वह नहाने के लिए नीम बीच के समीप एक घाट पर चले गए। जहां अचानक तेज बहाव के चपेट में आने से अंकुश गंगा की लहरों में डूब गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही है। दो दिन पूर्व भी मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के में अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली तथा बिहार के दो युवक गंगा में डूब गए थे, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें