देहरादून। नर्सिंग भर्ती में देरी होने से गुस्साए युवाओं ने आज परेड ग्राउंड पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। कहा गया कि पिछले 2 सालों में तीन बार भर्तियां निरस्त कर दी गई है। 10000 लोगों ने आवेदन किए आवेदन का पैसा भी उनका दबा लिया गया है और सरकार वर्षवार भर्ती कराने जा रही है, जो 10000 आवेदकों के लिए नुकसानदायक है। युवा मुकेश और अशोक ने बताया कि यदि वर्षवार भर्ती होती है तो वह आंदोलन करेंगे और उसके खिलाफ कोर्ट चले जाएंगे। उन्होंने लिखित परीक्षा से ही भर्ती कराए जाने की मांग की है, ताकि प्रतिभाओं को मौका मिल सके।