अंकिता हत्याकाण्डः एसआइटी ने की बड़ी कार्रवाई! यौन उत्पीड़न और देह व्यापार की धाराएं बढ़ाई, विधि प्रयोगशाला भेजे गए साक्ष्य

Spread the love

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकाण्ड मामले में एसआइटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित पुलकित आर्य और उसके साथियों पर दर्ज मुकदमे में यौन उत्पीड़न और देह व्यापार कराने की धाराएं बढ़ा दी है। इस संबंध में पुलकित आर्य के रिसोर्ट में मिले साक्ष्य को विधि प्रयोगशाला भेज दिए हैं। यमकेश्वर के गंगा भोगपुर क्षेत्र स्थित वनन्तरा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने रिसोर्ट में रेसेप्सनिस्ट का काम करने वाली युवती की हत्या कर लाश को चीला बैराज में फेंक दिया था। चीला बैराज से युवती का शव एसआइटी ने बरामद किया था। इसके अलावा आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद मुकदमे से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए। इसी आधार पर एसआइटी ने शनिवार को उक्त मुकदमे में दो और महत्वपूर्ण धाराएं बढ़ा दी है। एसआइटी के अनुसार महत्वपूर्ण गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर पुलकित और उनके धारा-354 (क) भादवि एवं अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम एक्ट की धारा-5 की बढोत्तरी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश गैरोला ने इसकी पुष्टि की है।


Spread the love