Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यएक और हादसाः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार! घनघोर अंधेरे...

एक और हादसाः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार! घनघोर अंधेरे में टॉर्च के सहारे एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर तीन लोगों को बचाया

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ ने अंधेरे में टॉर्च की मदद से रेस्क्यू कर तीनों लोगों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि तब उनके पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में एक कार गिर गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। तपोवन लेमन ट्री होटल के पास एक कार (औरा) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। टीम तुरंत ही रेसक्यू उपकरणों के साथ रात अंधेरे में विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरी। एक घायल को पैदल व दो अन्य को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया, दो लोग गंभीर अवस्था में मिले। सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें