भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई आप प्रत्याशी से भिड़ंत, नवीन पिरशाली ने लगाया भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप

Spread the love

 जैसे-जैसे प्रदेश में ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गर्मी भी बढ़ती जा रही है। खबरों के अनुसार आज रायपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय में भाजपा और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। सोशल मीडिया में भी एक वीडियो वायरल है जिसमें रायपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन पिरशाली भाजपा कार्यकर्ताओं से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के मुताबिक,”आप पार्टी के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी नवीन पिरशाली के चुनावी कार्यालय में आज शाम 4 बजे भाजपा के लगभग 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने जबरन घुसकर पार्टी के झंडे फेंक कर बीजेपी के झंडे लगाए। इसके बाद वो कार्यालय में जबरन घुसकर गैलरी में जोर जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौच करने लगे । जिसके बाद उन्होंने नवीन पिरशाली और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की और प्रत्याशी से हाथापाई की गई।”

आप प्रत्याशी ने आरोप लगाया है की इनमें से कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे।

 उन्होंने ऐलान किया है कि कल वह भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो।


Spread the love