Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपहाड़ी क्षेत्रों में वोट डालने वालों के लिए SDRF बनेगी मददगार

पहाड़ी क्षेत्रों में वोट डालने वालों के लिए SDRF बनेगी मददगार

Uttarakhand Election। आपदा राहत और बचाव कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राज्य -आपदा मोचन बल (SDRF) के जवान अब लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं के मददगार की भूमिका में होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के अति दुर्गम मतदान केंद्रों पर एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों की ड्यूटी -लगाई जाएगी। एसडीआरएफ शांति और व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ उन मतदाताओं को लाने का प्रभारी होगा जो अपने घरों से मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं और उन्हें घर वापस में भी मदद करेगा।

1947 देश के हर प्रदेश व जनपद में हर चुनाव के बाद स्थिति बदली है लेकिन उत्तराखंड के कई पर्वतीय क्षेत्रों में आजादी के इतने सालों बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है। हर चुनाव में मतदान के लिए यहां के निवासियों को भूगोल के साथ मौसम की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है।

हर चुनावी साल इन दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को अपना वोट डालने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है जो ठंड के मौसम में काफी कष्टदायक भी होता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें