देहरादून। उत्तराखण्ड यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच अब हरिद्वार पहुंच चुकी है और एसटीएफ ने इस मामले में हरिद्वार से एक कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार लक्सर निवासी आरोपित राजबीर क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है। प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित का भाई कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) के पद पर तैनात था और इसी प्रकरण में वर्तमान में जेल में बंद है। बता दें कि इस मामले में एसटीएफ ने अबतक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों में दो पुलिस कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) अपर निजी सचिव और शिक्षक शामिल हैं।