कपकोट। रेडक्रॉस सोसायटी की टीम आज आपदा प्रभावित पौसारी गांव पहुंची। इस दौरान टीम ने पीड़ितों को आपदा राहत सामग्री सौंपी और आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बारिश के चलते पौसारी गांव में खासा नुकसान पहुंचान था। जिसके बाद विधायक सुरेश गड़िया ने क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की थी। विधायक के दौरे के बाद आज रेडक्रॉस की टीम यहां पहुंची। रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आपदा प्रभावित लाल सिंह, पनी राम, सादो सिंह तथा बहादुर राम को आपदा राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर इंद्र सिंह फर्स्वाण, कन्हैया वर्मा, ग्राम प्रधान गिरीश सिंह, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।