बड़ी खबरः हंगामें के बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 19-20 सितंबर को गैर-शिक्षण दिवस घोषित किया! नहीं थम रहा आक्रोश, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी

Spread the love

नई दिल्ली। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में महिलाओं के नहाने के कथित वीडियो वायरल मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर 19 और 20 सितंबर को गैर-शिक्षण दिवस घोषित किया। विश्वविद्यालय ने यह कदम विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन उस वक्त शुरू हुआ जब हॉस्टल की एक लड़की ने अन्य लड़कियों का नहाते हुए एमएमएस बनाया और उसे अपने मेल दोस्त, जो शिमला में रहता हैं उसे भेजा। अब तक 60 से ज्यादा लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाकर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था। इस बात के सामने आने के बाद ही कैंपस में हंगामा बढ़ गया। कैंपस की छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो को YouTube पर पोस्ट किया। इसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भारी हंगामा देखने को मिला।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मामला सोशल मीडिया पर अनुचित वीडियो साझा करने का प्रतीत होता है। विश्वविद्यालय ने कहा कि सभी मोबाइल फोन और अन्य सामग्री आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दी गई है। बयान में कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है।


Spread the love