उत्तराखण्डः अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर नहीं थम रहा आक्रोश! हत्यारों को फांसी की सजा देने की उठ रही मांग, पौड़ी में गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में अंकिता हत्याकाण्ड को लेेकर लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर जगह लोग इस हत्याकाण्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। इस दौरान अधिकांश जिलों में बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतरे हैं। पौड़ी में हत्या के विरोध में बस स्टेशन पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। उन्‍होंने इस दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं आक्रोशित महिलाएं बस स्टेशन पर धरने पर बैठ गई। घटना के विरोध स्‍वरूप शनिवार को धारा रोड मुख्य बाजार भी बंद रखा गया। वहीं इससे पहले शुक्रवार को रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की खबर जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थाना लक्ष्मण झूला में देहरादून, ऋषिकेश यमकेश्वर आसपास क्षेत्र से विभिन्न महिला संगठनों के सदस्य और अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों की भीड़ जुट गई। इन सभी ने एक स्वर से अंकिता भंडारी को इंसाफ देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। तीनों आरोपितों को जनता के सुपुर्द करने की मांग भी की। यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बीती 18 सितंबर से लापता थी। शुक्रवार की सुबह पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसकी हत्या कर दी है। यह सूचना जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई तो सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग थाना लक्ष्मण झूला पहुंचने लगे।

 


Spread the love